Saari Ki Saari 2.0 Lyrics in Hindi, sung by Darshan Raval, Asees Kaur. The song is written by Darshan Raval and music created by Music Lijo George. Music Label T-Series.

Song Title: Saari Ki Saari 2.0
Singer: Darshan Raval, Asees Kaur
Lyrics: Darshan Raval
Music: Lijo George
Music Label: Indie Music Label





Saari Ki Saari 2.0 Lyrics in Hindi

दूर होके भी पास मेरे हो
सपनो से आगे अब तुम
हक़ीक़त बन चुके हो
दूर होके भी पास मेरे हो
सपनो से आगे अब तुम
हक़ीक़त बन चुके हो
ये दर्द हैं जो तेरे
तू कर दे उनको मेरे
मेरी हर दुआ में तू
पर हक़ीक़त में कहाँ
सारी की सारी मेरी है तू
तुझको कभी ना मैं बाँटूँ
हारा दिल हारा तुझपे मैं ऐसे
बेहोशी के आलम हो जैसे
सारी की सारी मेरी है तू
तुझको कभी ना मैं बाँटूँ
हारा दिल हारा तुझपे मैं ऐसे
बेहोशी के आलम हो जैसे
यादें मेरी आयें जब भी
सोच लेना क़रीब हूँ मैं
ख़्वाब मेरे आए जब भी
पलकों के नीचे ही हूँ मैं
ये दर्द हैं जो तेरे
तू कर्दे उनको मेरे
मेरी हर दुआ में तू
पर हक़ीक़त में कहाँ
सारी की सारी तेरी हूँ मैं
कभी दूर तुझसे ना जाऊँ
चाहे लगे अर्सों आने में मुझे
फिर दूर तुझसे ना जाऊँ
सारी की सारी मेरी है तू
तुझको कभी ना मैं बाँटूँ
हारा दिल हारा तुझपे मैं ऐसे
बेहोशी के आलम हो जैसे
Watch On Youtube
 
watch and listen latest movie and song try Amazon Prime

https://www.amazon.in/tryprime?tag=suraj7507600-21

Post a Comment

thank you for your comment!!!

Previous Post Next Post